aurat ka wazu ka tarika | wazu ke masail hindi

aurat ka wazu ka tarika in hindi-if you are looking for wazu ka tarika for ladies this is right place find out wazu ka tarika with images here you can read wazu ka tarika sunni and we also share wazu kaise toot ta hai and wazu ki sunnate,wazu ke farz and wazu ke masail hindi

Islamic masail online

aurat ka wazu ka tarika wazu ke masail hindi


औरत का वजू करने का तरीका वही है जो आदमी के लिए मगर फर्क इतना है कि अगर औरत चूड़ियां कंगन अंगूठी वगैरह कुछ पहने हो तो उसके नीचे तक पानी पहुंचाना फर्ज है अगर अंगूठी वगैरा ढीली हो तो उसे हिला कर उसके नीचे तक पानी पहुंचाना फर्ज है और अगर अंगूठी वगैरा बहुत सख्त हो तो उसे निकाल कर पानी पहुंचाना फर्ज है अगर किसी ने इस तरह वजू किया कि वह चूड़ी वगैरा पहने हो और उसके नीचे पानी चला जाए तो बुजु हो जाएगा और अगर पानी उसके नीचे तक ना गया तो बुजु नहीं होगा बाकी तरीका वही है जो आदमी के लिए है

wazu ka tarika for ladies and gents

वजू करने का तरीका क्या है?

वजू करने का तरीका यह है कि पहले बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ें, फिर मिसवाक करें अगर मिसवाक ना हो तो उंगली से दांत मल ले ,फिर दोनों हाथों को कलाइयों समीत तीन बार धोये, पहले दाहिने हाथ पर पानी डालें फिर बाएं हाथ पर दोनों को एक साथ न धोयें, फिर दाहिने हाथ से तीन बार कुल्ली करें, फिर बाएं हाथ की छोटी उंगली से नाक साफ करें और दाहिने हाथ से 3 बार नाक में पानी चढ़ाएं ,फिर पूरा चेहरा धोएं यानी पेशानी पर बाल उगने की जगह से थोड़ी के नीचे तक और एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक हर हिस्से पर तीन बार पानी बहाएं,उसके बाद दोनों हाथ कोहनियों समेत तीन बार धोये उंगलियों की तरफ से कहानियों के ऊपर तक पानी डालें कोहनियों की तरफ से ना डालें, फिर एक बार दोनों हाथ से पूरे सर का मसा करें, फिर कानों का और गर्दन का एक एक बार मसा करें, फिर दोनों पाऊं टखनों समेत तीन बार धोए.

धोने का मतलब क्या है ?

धोने का मतलब यह है कि जिस चीज को धोए उसके हर हिस्से पर पानी बह जाए अगर कुछ हिस्सा भीग गया मगर उस पर पानी ना बहा तो वुजू़ होगा ही नहीं. भीगने के साथ-साथ हर हिस्से पर पानी बह जाना जरूरी है.

wazu ke farz

वुजू में कितनी चीजें फर्ज़ हैं?

वुजू में चार चीजें फर्ज हैं पहला मुंह धोना यानी पेशानी पर बाल निकलने की जगह से थोड़ी के नीचे तक और एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक. दूसरा फर्ज है कोहनियों समीत दोनों हाथ धोना, तीसरा फर्ज है चौथाई सर का मसा करना यानी भीगा हुआ हाथ फेरना, चौथा फर्ज है दोनों पांव टखनों समेत धोना.

वुजू में कितनी सुन्नते हैं

wazu ki sunnate


जवाब वुजू में सुन्नतें 16
हैं
नियत करना, बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम से वजू शुरू करना, दोनों हाथों को कलाइयों तक तीन बार धोना, मिस्वाक करना, दाहिने हाथ से तीन बार कुल्ली करना, दाहिने हाथ से 3 बार नाक में पानी चढ़ाना, बाएं हाथ से नाक साफ करना, दाढ़ी का खिलाल करना, हाथ पांव की उंगलियों का खिलाल करना, हर अजू (अंग) को तीन तीन बार धोना, पूरे सर का एक बार मसा करना, कानों का मसा करना, तरतीब से वुजू करना, दाढ़ी के जो बाल मुंह के दायरे के नीचे हैं उनका मसा करना, आजा (अंगो) को पैदरपै  (continue) धोना, हर मकरूह बात से बचना, "बहारे शरीयत"

बजू में कितनी बातें मकरूह हैं?

Wazu ke makroohat

बजू में 21 बातें मकरूह हैं औरत के गुस्ल या बजू के बचे हुए पानी से वजू करना, वजू के लिए नापाक जगह बैठना, नापाक जगह वजू का पानी गिराना, मस्जिद के अंदर वजू करना, वजू के आजा (अंगों हाथ मुंह या पैर) से बर्तन में पानी की बूंदे गिराना, पानी में रेंठ या खखार डालना, किब्ला की तरफ थूक या खकार डालना या कुल्ली करना, बे जरूरत दुनिया की बात करना, जरूरत से ज्यादा पानी खर्च करना, पानी इस कदर कम खर्च करना की सुन्नत अदा ना हो पाए, मुंह पर पानी मारना, मुंह पर पानी डालते वक्त फूंकना, सिर्फ एक हाथ से मुंह धोना, गले का मसा करना, बाएं हाथ से कुल्ली करना या नाक में पानी डालना, दाहिने हाथ से नाक साफ करना, अपने लिए कोई लौटा वगैरा खास कर लेना, तीन नये पानियों से तीन  बार सर का मसा करना, जिस कपड़े से स्तन्जे का पानी खुशक किया हो उस से आजाए वजू (वजू के अंग) पोंछना, धूप के गर्म पानी से वजू करना किसी सुन्नत को छोड़ देना यह सब बातें बाजू में मकरूह है 

किन चीजों से वजू टूट जाता है

wazu kaise toot ta hai

पखाना या पेशाब करना पाखाना पेशाब के रास्ते से किसी और चीज का निकलना पैखाने के रास्ते से हवा का निकलना बदन की किसी जगाह से खून या पीप निकल कर ऐसी जगह बहना जिसका वजू या गुस्ल में धोना फर्ज है खाना पानी या सफरा (पीली रतूबत) की मुंह भर कर कै (उल्टी) आना इस तरह सो जाना के जिस्म के जोड़ ढीले पड़ जाएं बेहोश होना जुनून होना गशी होना (गश आना) किसी चीज का इतना नशा होना के चलने में पांव लड़खड़ाए रुकूं या सजदा वाली नमाज में इतनी जोर से हंसना के आस-पास वाले सुने दुखती आंख से आंसू बहना इन तमाम बातों से वजू टूट जाता है


Agar koi khami nazar aye to hame comment box ke zarye agah karen ham insha'Allah usko sahi karne ki koshish karenge. Jazakallah masla Agar Jyada tafseel mein padhna ho to is website per jaen

Islamic masail online



7 comments:

  1. Kya wuzu karte time Bali ka juda bana kr wuzu nhi hoti

    ReplyDelete
  2. Assalamualikum aap ne blogger kab de rahi shuru kiya kya aap ko add sens la aprual mil gya kya

    ReplyDelete
  3. Walaikum as salaam WA rehmatullahi WA barakatahu it was helpful, thank you

    ReplyDelete
  4. Aap ko isme mujtahib bhi add karne chahiye it's better and thank you iske liye is page se bhut logo ki help ho jati hai

    ReplyDelete
  5. https://youtu.be/QazSRre0_e8

    #धातु और अधातु #KUMAR_MITTAL
    #Metal_And_Non_Metal
    #Class_10
    #NCERT

    पाठ - 3

    पार्ट - 3

    UP BOARD , CBSE BOARD , NCERT BASED

    आप को हमारे इस वीडियो में नगीन प्रकाशन , नूतन प्रकाशन कुमार मित्तल क्लास 10 हाई स्कूल विज्ञान विषय के तृतीय पाठ "धातु और अधातु" के बहुविकल्पीय प्रश्नों ( 15 से 20 तक ) के हलों की जानकारी और उनका स्पष्टीकरण मिलेगा । हमारा प्रत्येक वीडियो 10 से 15 मिनट का होगा ,और प्रत्येक प्रश्न पर हमारी टीम आप से अपने विचार साझा करेंगी । इसके आगे के प्रश्नों का जवाब हमारे अगले वीडियो में उपलब्ध रहेगा । यदि किसी प्रश्न में आप का कोई सुझाव या तर्क है तो आप कमेंट बॉक्स में मेंशन कर सकते है ।



    हमारी टीम आप के लिए भौतिक विज्ञान क्लास 12 कुमार मित्तल बुक के न्यूमेरिकल का हल भी उपलब्ध करा रही है । अगर आप को हमारा चैनल पसंद आये तो अपने दोस्तों से साझा करें । बेल आइकॉन को हिट करना और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें । जिस से आगे आने वाले अपडेट आप को मिलते रहें । धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. Mashallah Apka Post Bhut Zada Acha he mein bhi apni website me Deen ki Baatein Dalta ho jiska naam Deen in Hindi he.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.